रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- मूर्तिहा क्षेत्र के हरखापुर में 40 वर्षीय मधुसूदन नामक युवक पर तेंदुए ने उस समय हमला किया जब वह खेत में लौकी काट रहा था। तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा, जिससे मधुसूदन गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुए ने उसके दोनों हाथों के पंजों और कोहनी को बुरी तरह से चबा डाला।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया । इसके बाद परिजनों ने घायल मधुसूदन को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि यह घटना वन्यजीवों और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष की एक और दुखद मिसाल है, जो जंगलों के करीब रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है।