रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज दादूपुर :- आज के तकनीकी संसार में शिक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि शिक्षा ही तकनीकी उपयोग के लिए हमें सक्षम बनाती है l यह बातें खंड शिक्षा अधिकारी अजय अजय तिवारी ने व्यक्त किया l वह बृहस्पतिवार को दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल में ‘शिक्षा की सार्थकता ‘विषय पर अयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे lश्री तिवारी ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि आपके जीवन में जितना महत्व भोजन, कपडे , हवा और पानी का है उससे कहीं अधिक महत्व शिक्षा का है l शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है l उन्होंने बच्चों के लिए एक स्मार्ट क्लास सिस्टम व क्रीडा किट शीघ्र सुलभ कराने की घोषणा की l संस्थान के निदेशक डॉक्टर मणि शंकर द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्ति के नैसर्गिक गुणों का विकास करती है बल्कि राष्ट्र की प्रगति में मुख्य भूमिका निभाती है l अतिथियों का स्वागत प्रिन्सिपल अनुपमा सिंह ने किया l संगीत शिक्षिका कादम्बरी द्विवेदी के निर्देशन में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ lकार्यक्रम का संचालन रूपा चतुर्वेदी तथा आभार ज्ञापन मिष्टी राय ने किया l इस अवसर पर मृणाल जतिन , संगीता, मोहिनी अग्रहरि चेतना त्रिपाठी, अनीता, विनोद यादव, राजेश, नेहा व धर्मेंद्र यादव के अलावा बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे
Average Rating