Breaking News

अधिशासी अधिकारी स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत सभासदो को दिलाइ शपथ

Spread the love

रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी 

 आज़मगढ़ :- नगरपालिका मुबारकपुर में नगर को स्वछ जागरूक और विशिष्ट देश की कल्पना के मद्दे नज़र अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने सभासदो को नगरपालिका के जलकल में स्थित कार्यालय में शपथ दिला कर  विशिष्ट भारत का सपना पूरा करने का संकल्प लिया है सभासदो ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं ना गंदगी करुंगा और ना ही किसी और को करने दूंगा मेरे स्वछ मुहल्ले मेरे गांव से मेरे कार्यस्थल से गंदगी ख़तम करने की शुरुआत करूंगा और स्वछ भारत मिशन का सपना साकार करूंगा इस मौके पर सभासद बशीर अहमद, मो.नाज़िर ,अरविंद कुमार ,सुहेल अहमद बाबू भाई ,नूरुलहोदा ,तनवीर अहमद, आफताब उर्फ मुन्ना शिकारी ,इरफान अहमद, अमीरुद्दीन ,अनिल सागर आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.