0
0
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में एक 47 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। साहब सिंह नामक व्यक्ति का शव उनके घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर, पोखरी के पास मिला। उनके भाई लल्लन सिंह ने इस घटना के पीछे शराब पिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और कुछ लोगों के नाम भी इस साजिश में शामिल होने का दावा किया है।
लल्लन सिंह ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनके अनुसार साहब सिंह की हत्या में सुरेश सिंह, राजेंद्र सिंह, और रविंद्र सिंह की साजिश थी, जबकि वंश बहादुर, प्रदीप, और विजेंद्र सिंह के साथ साहब सिंह अक्सर वहीं बैठते थे, जहाँ उनका शव मिला।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का असली कारण क्या था।
0Shares
Average Rating