हम सबका प्रयास है बच्चे कैसे करे और अच्छा – असीम अरुण, समाज कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश
समाज कल्याण के विद्यालयों में बढ़ेगी सुविधाएं
वर्तमान शिक्षा एवं समाज कल्याण के विद्यालय विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न
आजमगढ़। जनपद के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में “वर्तमान शिक्षा एवं समाज कल्याण के विद्यालय” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हम चाहते हैं कि दशकों पुराने समाज कल्याण विद्यालयों की परंपरा चलती रहे। इसमें पढ़ने वाले बच्चे आगे ही नहीं बढ़ें बल्कि उड़ान भी भरें। अध्यापकों की निष्ठा एवं समर्पण भी सम्मान का विषय है। हम शीघ्र ही इस संवाद के विषयों पर और समाज कल्याण के विषयों पर निर्णय लेंगे। समाज कल्याण के विद्यालय के बच्चों को भी सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। समाज कल्याण विद्यालय में तैनात शिक्षकों के पेंशन के मुद्दे पर मंत्री ने अध्यापकों के साथ अलग से वार्ता की।
कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए शिक्षकों के साथ समाज कल्याण मंत्री ने संवाद भी किया और कहा कि प्राथमिकता पर उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड के माध्यम से बड़ी कंपनियों और उद्योगों का सहयोग भी समाज कल्याण के विद्यालयों के विकास के लिए लिया जा रहा है।
विषय प्रवर्तन करते हुए संगोष्ठी संयोजक पवन कुमार सिंह ने समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालयों की और अध्यापकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। जिसमें विद्यालयों के रखरखाव, मध्याह्न भोजन, ड्रेस अध्यापकों का प्रशिक्षण आदि विषय था। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा चंदू सरोज ने इन विषयों पर समर्थन करते हुए, लालगंज में बंद पड़े एक विद्यालय का भी जिक्र किया। जिसका मंत्री जी ने तुरंत संज्ञान लिया और सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने भी अपने वक्तव्य में विद्यालयों के विकास के लिए कई बिंदुओं को रखा। । पूर्वांचल विवि जौनपुर के सहायक आचार्य डॉ दिग्विजय राठौर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने जिस तरीके से विद्यालयों के विकास का खाता खींचा है उसके परिणाम निश्चित तौर पर सुखद होंगे।संगोष्ठी में आजमगढ़, मऊ , बलिया और गाजीपुर के भी अध्यापकों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया। कार्यक्रम में निदेशक समाज कल्याण, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण, उपनिदेशक समाज कल्याण, समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, अजय चतुर्वेदी, त्रिपुरारी, आलोक मिश्रा, अखिलेन्द्र सिंह, मऊ से अरविंद, और अन्य अध्यापक उपस्थित थे।
Average Rating