आजमगढ़ जिले के जुनैदगंज चौराहे पर 13 सितंबर को कार और स्कूटी में मामूली टक्कर के बाद हुई मारपीट की घटना के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।… गिरफ्तार अभियुक्तों में रोशन यादव, सुमित यादव और अरविंद यादव शामिल हैं।….
13 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 10 बजे पास लेने के प्रयास में स्कूटी सवार युवकों ने एक कार को ओवरटेक कर बीच सड़क पर स्कूटी रोककर फ़िल्मी स्टाइल में फोर व्हीलर गाड़ी से चाभी खींचकर मारपीट करने लगे थे… .
इसके बाद मामले ने विवाद की शक्ल अख्तियार कर लिया था ….. विवाद इतना बढ़ गया था….. कि जान से मारने की नीयत से फायर भी किये जाने की खबर सामने आयी थी , जिसके बाद मामला गरमा गया …था और लोगों ने धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग शुरू कर दिया था …. इसी मामले में थाना कोतवाली में तरुण श्रीवास्तव उर्फ़ बबलू श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी थी ….और बताया था कि वह सुबह १० बजे जुनैदगंज चौराहे से अपने घर वापस जा रहे थे …. तभी उनकी गाड़ी को हरिहरपुर गाँव निवासी रोशन यादव ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया था….और तरुण श्रीवास्तव के साथ गाली – गलौच करते हुए उनकी पिटाई भी की थी…इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर रोशन यादव उनके परिवार के बच्चन यादव, सौरभ यादव, आशीष यादव, सुमित यादव सहित 15 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था….। आरोपियों पर मारपीट के साथ तमंचे से फायर करने का आरोप भी लगा था।….इस मामले में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हाफिजपुर हाइडिल के पास से गिरफ्तार किया…है । गिरफ्तार अभियुक्तों में रोशन यादव, सुमित यादव और अरविंद यादव शामिल हैं।…. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से हाकी डंडे और असलहे बरामद किया हैं और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Average Rating