आज़मगढ़ :- 2024 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने 2027 के सत्ता में वापसी के अपने मिशन में अभी से जी जान लगा दिया है . बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2027 में सत्ता में वापसी के अपने महा अभियान की शुरुआत अभी से कर दिया है । सपा के गढ़ आजमगढ़ के मुबारकपुर विधान सभा के सपा विधायक अखिलेश यादव ने इस अभियान की ज़ोरदार शुरआत करते हुए आज सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम में बोलते हुए मुबारकपुर विधानसभा के सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी कभी जातिवादी हो नही सकता और जो जातिवादी है , वो कभी समाजवादी हो नही सकता ।
उन्होंने कहा कि समाजवाद और लोकतंत्र में सहमति और असहमति का प्रभाव होता है । जब असहमति नही होगी , गलत का विरोध नही होगा तो सत्ता में बैठा व्यक्ति निरंकुश हो जाएगा । उन्होंने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी हार हुई है, तबसे समाजवादी पार्टी पर हमले बढ़ गए हैं। भाजपा को सिर्फ समाजवादी से खतरा है । इस के साथ ही उन्होंने योगी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को बुरी तरह से फेल बताते हुए कहाकि अब वक़्त आ गया है कि इस सरकार की विदाई अभी से सुनिश्चित हो जाए .
विधायक अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा भरते हुए कहा कि कमर कस लीजिए , सपा सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में वोटर लिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसीलिए हर गांव की वोटर लिस्ट चेक करिए और जिनका नाम वोटर लिस्ट शामिल नहीं है उनका नाम शामिल कराएं ताकि चुनाव में हमारी पार्टी का वोट बढे .
वहीँ कार्यक्रम में मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं ने भी अपना विचार रखा . साथ ही कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों से अपने संकल्प को दोहराते हुए 2027 में सपा की सत्ता वापसी , अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया .वहीं विधायक नफीस अहमद और राम समुझ विश्वकर्मा के बीच विवाद को पीछे छोड़ते हुए आज रामनसमूझ विश्वकर्मा ने कहा कि हम अपनी तैयारी में अभी से जुट जाएं , भाजपा का नाम लेने की भी जरूरत नहीं है । 2027 में भाजपा का हाल भी बसपा जैसा होने वाला है , हमे जरूरत है कि हम अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं । तो पूर्व महा प्रधान वीरेंदर यादव ने कहाकि हम अपने नेता और मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में हर लड़ाई को लड़ते हुए चले आ रहे हैं और 2027 में भी जीत का परचम फहराते हुए सपा की सरकार बनाएंगे . वहीँ सपा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने कहा कि मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश यादव ने अभी से 2027 को लेकर अभियान शुरू किया है वो बेहतरीन है । वहीं शीर्ष नेतृत्व भी अभी से 2027 को लेकर जुटा हुआ है ये प्रयास निसंदेह समाजवादियों के सत्ता में वापसी का रास्ता साफ करेगा । समाजवादी पार्टी , जनता की पार्टी है .वहीँ सपा विधायक अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहाकि सपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता . जब सपा की सरकार बनेगी तभी नौजवानों के हक़ की बात होगी , किसानों के हक़ की बात होगी .
Average Rating