Breaking News

आज़मगढ़ : नाला जाम की समस्या को लेकर ईओ ने किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – मो.शकीब अंसारी

नाला जाम की समस्या को लेकर ईओ ने किया औचक निरीक्षण , ईओ बोले नाला पोखरी पाटने वालों पर होगी कार्यवाई।

आज़मगढ़ :- नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने सभासद के निवेदन पर औचक निरीक्षण किया है।

बतादें की मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र के मोहल्ला अमिलो वार्ड नम्बर 6 में वर्षों से नाला जाम है जिसकी वजह से पानी नहीं निकल पा रहा है। वहीँ दूसरी तरफ शासन द्वारा चलाये जा रहे नालों की सफाई अभियान की धज्जियाँ भी उड़ाई जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को अधिशासी अधिकारी ने कुछ सभासदों के साथ मोहल्ला अमिलो वार्ड नम्बर 6 में नाला जाम का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड सभासद सहित कई सभासद मौजूद रहे।

वहीँ इस दौरान अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा की हमें वार्ड के सभासद धर्मेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि नाले की सफाई न होने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है जिससे लोगों के घरों का पानी ऊपर से बह रहा है .उन्होंने ने कहा की इस पहले भी सफाई कराने का प्रयास किये हैं लेकिन ये रास्ता इतना सकरा है की जेसीबी नहीं पहुंच पाती है . फिर भी यहाँ अन्य रास्ते से जेसीबी लाकर सफाई करने का प्रयास तत्काल करेंगे। अधिशासी अधिकारी ने कहा की हमें सूचना मिली है कि यहां पोखरी पर कुछ निर्माण हुए हैं जिसको लेकर हमने उपजिलाधिकारी को पैमाइश के लिए पत्र लिखा है. इसका चिन्हांकन होने के बाद अवैध निर्माण पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।

वहीँ वार्ड सभासद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे वार्ड में एक गली का रास्ता बिल्कुल खराब है आने जाने वालों को काफी समस्या हो रही है एक साल पहले इसका टेंडर भी हुआ है और ठेकेदार ने कुछ मिट्टी गिराकर काम बंद कर दिया। इसको लेकर मैंने ईओ से कहा है तो ईओ ने मौके का निरीक्षण किया और उन्होंने आश्वासन दिया है कि ये रास्ता जल्द ही बन जाएगा। इस अवसर पर सभासद बशीर अहमद,सुहेल अहमद,इरशाद अहमद,नुरुलहोदा ,मुन्ना शिकारी,अमीरुद्दीन, अरविंद, मोनू सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.