रिपोर्ट – आमिर खान
पुलिस की निष्क्रियता से आरोपित और गाड़ी की नहीं हो सकी बरामदगी
आजमगढ़ :- निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदा भारी में 8 अगस्त को विद्यालय से वापस जाते समय 8 वर्षी बालक की विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल
UP50 BN 3961 चालक राहुल यादव पुत्र राजीव यादव धनियाक कुंडी तहबरपुर में टक्कर मार दी ।
और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लगभग 15 दिनों सें जिंदगी और मौत से जूझते हुए बालक ने 25 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में दम तोड़ दिया।
बच्चे की नाजुक स्थिति देखते हुए पुलिस ने FIR तो दर्ज कर लिया।
परंतु अभी तक ना तो गाड़ी और ना ही चालक को गिरफ्तार कर सकी।
जबकि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। निजामाबाद थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उनका जवाब बस जल्द ही कार्यवाही होगी कह कर समाप्त हो जाता है।
पीड़ित के पास रोने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पुलिस की निष्क्रियता से परिवार में आक्रोश है।
पीड़ित के ऊपर दुख का पहाड़ टूट चुका है परंतु पुलिस अपनी निष्क्रियता से बाज नहीं आ रही है