Breaking News

आज़मगढ़ में सपा नेता गुड्डू जमाली का दावा , 2027 में बनेगी अखिलेश सरकार !

आजमगढ़ :- समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने हुंकार भरते हुए दावा किया कि आने वाले उपचुनाव में विधानसभा की दस-दस सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है . इसके साथ ही गुड्डू जमाली ने 2027 को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहाकि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है इसे कोई रोक नहीं सकता ..इसके साथ ही गुड्डू जमाली ने जम्मू कश्मीर में समाजवादी पार्टी के मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहाकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि पार्टी का सभी राज्यों में विस्तार हो ,इसी के तहत हम जम्मू कश्मीर के इलेक्शन को भी देख रहे हैं … वहीं भारतीय जनता पार्टी के 2027 के चुनाव की चल रही तैयारियों और सपा की तैयारियों के सन्दर्भ में उन्होंने कहाकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भाजपा ही तैयारी कर रही है ..समाजवादी पार्टी भी जमकर तैयारी में है और इस बाद का चुनाव सपा जीतने जा रही है क्योंकि जो काम 2012 से लेकर 2017 के दरम्यान हुआ लोग उसे आज भी याद कर रहे हैं ..इसकी बानगी 2027के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी ..वहीँ विधायक नफीस अहमद को लेकर पूछे गए सवाल के पर कहाकि ये हमारा परिवार है , कभी – कभी ऐसा हो जाता है . न ही विधायक नफीस अहमद की ऐसी कोई मंशा नहीं थी और न ही हमारे कार्यकर्ता की ही ऐसी मंशा थी …इसलिए इस मामले को अब यही समाप्त कर दिया जाए , इसे और ज्यादा तूल देने की आवश्यकता है ..वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल मीडिया को लेकर जो पालिसी बनी है ..उसके सवाल पर वो बचते नज़र आये ..हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पालिसी को लेकर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की थी …और अपने सोशल मीडिया के x पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था कि,  हम बाँट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने…जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने! यही है उप्र की भाजपा सरकार की नयी सोशल मीडिया पॉलिसी का सच…..ये तरफ़दारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है. भाजपा अपनी करतूतों पर परदा डालने के लिए सरकार के चरणों में पड़े रहनेवाले, नये ज़माने के चारण पैदा करना चाह रही है.भाजपा भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है.जनता के टैक्स के पैसे से आत्म प्रचार एक नये तरीक़े का भ्रष्टाचार है.गौरतलब हो कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की मजबूत आवाज़ बना था सोशल मीडिया , जिसके बाद यूपी में भाजपा का प्रदर्शन फीका रहा ..बहरहाल उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल मीडिया पालिसी एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने इतना ही कहाकि सबके अपने अपने काम करने का तरीका है .

Leave a Reply

Your email address will not be published.