आजमगढ़ :- जिलाधिकारी कार्यालय पर MIM के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बिलरियागंज निवासी अरविंद गुप्ता पुत्र राम सूरत गुप्ता लगातार सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्म को लेकर अनाप – शनाप और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है . MIM नेताओं ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम व मुसलमान विरोधी टिप्पणी करके , सर्वसमाज में दंगा भड़काने का काम पिछले कई महीनों से कर रहा है…..वह फेसबुक पर अभद्र पोस्ट करता है …मुस्लिम पक्ष की भावनाओ को ठेस पहुंचाना ही उसका मुख्य उद्देश्य है …..वह समाज में नफरत की आग लगाने की कोशिश कर रहा है….. ऐसे हालात में अरविंद गुप्ता पर एन०एस०ए० के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी हरकत न कर सकें…
दरअसल अपने को बीजेपी का नेता बताने वाले अरविन्द गुप्ता में अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था , जिसमे उसने लिखा था कि ईश्वर और अल्लाह कभी एक नहीं हो सकते ..ईश्वर को पाने के लिए सन्यासी बनना पड़ता है जबकि अल्लाह को पाने के लिए आतंकवादी ..इस पोस्ट के बाद से ही मुस्लिम समाज में काफी अरविन्द गुप्ता को लेकर काफी नाराज़गी देखि जा रही है .
MIM के संगठन मंत्री सुफियान खान ने मीडिया से बातचीत में कहाकि अरविन्द गुप्ता अपने आपको भाजपा का नेता बताता है …देश के सबसे बड़े नेता सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं ..फिर उनके ही पार्टी के नेता या कार्यकर्ता इस तरह की हरकत करते हैं तो उनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं होती . सुफियान खान ने इस दौरान बीजेपी में शामिल सभी मुस्लिम नेताओं से सवाल किया कि क्या बीजेपी के मुसलमान नेताओं का अल्लाह दूसरा है और आम भारतीय मुसलामानों का अल्लाह दूसरा है , आखिर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली कब इस बात का संज्ञान लेंगे . वहीँ भाजपा सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को क्या ये बात नहीं पता कि उनके ही पार्टी का नेता मुसलामानों के खिलाफ ज़हर उगल रहा है , उसे रोकने और पार्टी से निष्काषित क्यों नहीं करवाते . MIM के नेताओं ने कहा है कि हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस नफरती पर NSA लगाने की माँग की है .
वहीँ MIM के सदर विधानसभा अध्यक्ष अजमल खान ने कहा कि हमारा शहर अमन का शहर है . यहाँ ऐसे उन्मादी और अराजक मानसिकता के व्यक्ति की कोई ज़रुरत नहीं है . जो समाज में नफरत फैलाकर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाना चाहता हो . अजमल खान ने कहाकि बिलरियागंज थाने में मुकदमा तो दर्ज हुआ है , एल्किन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई .इसीलिए हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है ताकि ऐसे नफरती मानसिकता वाले व्यक्ति के खिलाफ NSA की कार्यवाही हो .
Average Rating