फतेहपुर :- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए खखरेरू गांव स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित हुयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंटक प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजकुमार तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मिस्बाउल हक ने हिस्सा लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि देश आज भुखमरी की कगार पर है। जिस पर सरकार मौन है। न लोगों के पास रोजगार है और न ही मूलभूत आवश्यकताएं बची है। महंगाई बेतहाशा बढ़ी हुई है। वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर फेल है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने लोगों को बताया कि जिस प्रकार वर्तमान सरकार हर सरकारी संपत्ति को बेचने पर आमादा है। कांग्रेस सरकार बनते ही उस सभी संपत्तियों को पुनः सरकारी संपत्ति के रूप में घोषित किया जाएगा। जिला प्रवक्ता डॉ0 अतुल कुमार पासवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर सिपाही क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराने की कोशिश करेंगे। समस्याओं के निराकरण के लिए धरना प्रदर्शन या जेल भरो आंदोलन करना पड़े कांग्रेसी पीछे नही हटेंगे। इस अवसर पर आशीष शुक्ला, कमलेश तिवारी, मोहम्मद मोबीन, शिव प्रसाद तिवारी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद इरफान, रमेश चंद्र सिंह, शिव शंकर यादव, अंकित मिश्रा, नसरुल्लाह खान, बरकतउल्ला, सलमान खान, घनश्याम पटेल, अतुल कुशवाहा, अनुज यादव, सुधीर राय, बद्री प्रसाद, अतर सिंह, महेश कुमार, ज्वाला प्रसाद, दयाराम, कमल सोनकर, राजीव त्रिवेदी, राम सिंह, बच्चेलाल, दानिश खान आदि मौजूद रहे।
Average Rating