खबर आजमगढ़ जिले से है , जहाँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजम शमीम के नेतृत्व में विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलंपिक से बाहर कराने का आरोप लगाते हुये …दो सूत्रीय मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया और मांग किया कि विनेश फोगाट के विरुद्ध की गयी साजिश की निष्पक्ष जांच करायी जाय ..और विनेश फोगाट को न्याय दिलाया जाय…नजम शमीम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार कांग्रेसजनों ने ये ज्ञापन सौपने के निर्देश दिए थे …
मीडिया से बातचीत करते हुये शहर कांग्रेस अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा विनेश फोगाट देश की गौरव है . ऐसा प्रतीत होता है कि अंतिम समय में उन्हें गोल्ड से वंचित करने के लिये उनके विरूद्ध कोई गहरी साजिश रची गयी है. उनके परिवार ने भी साजिश का आरोप लगाया है. विनेश फोगाट ने एक ऐसी पहलवान को हराया जो लगातार 14 वर्षों से जीत दर्ज कर रही थी. विनेश फोगाट ने तीन राउंड में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया था. फाइनल से मात्र 10 घंटा पहले विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ना बता कर उन्हे अयोग्य घोषित करना किसी बड़ी साजिश का संकेत है…. यह भी गौर करने वाली बात है लगातार जीत रही विनेश फोगाट की जीत को कौन पचा नहीं पा रहा था…आईओए को इस मामले को मजबूती से चुनौती देकर देश की गौरव विनेश फोगाट को न्याय दिलाना चाहिये…
Average Rating