Breaking News

आजमगढ़ से गोरखपुर के मार्ग पर सकरे पुलों से मिलेगी निजात ….

Spread the love

खबर आजमगढ़ जिले से है , जहाँ आज NHAI और संभागीय प्रवर्तन अधिकारी ने संयुक्त रूप से कई संकरे पुलों का निरीक्षण किया .बता दें कि आजमगढ़ से गोरखपुर मार्ग पर कई पुल संकरा होने के कारण आये दिन एक्सीडेंट की घटनाएं घटित होती रही है ..जिसमे कई बार लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा था .इसकी शिकायत पिछले कई दिनों से संभागीय प्रवर्तन के अधिकारियों को मिल रही थी .जिसको लेकर आज संभागीय प्रवर्तन अधिकारी आर एन चौधरी व NHAI के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बनकट व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास संकरे पुल का निरीक्षण किया .इस दौरान NHAI के सहायक इंजीनियर श्री राम सिंह ने बताया कि इसको हम लोगों ने निरीक्षण करके आइडेंटिटीफाई कर लिया है ..इसके बाद हमने कोशिश किया है कि एक्सीडेंट कम से कम हो ..जब फ़ोरलेन का निर्माण शुरू हो जाएगा तो ये समस्या अपने आप समाप्त हो जायेगी .
वहीँ संभागीय प्रवर्तन अधिकारी आर एन चौधरी बताया कि ये दो पुल हैं .एक बनकट का पुल है , जबकि दूसरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे है.जहाँ आम तौर पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं ..आज हम लोगों ने NHAIके अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया है .बनकट का पुल तो ब्लैक स्पॉट के रूप में शामिल किया गया है .उन्होंने कहाकि NHAIके अधिकारियों ने बताया है कि बहुत जल्द ही यहाँ फ़ोरलेन का निर्माण शुरू हो जाएगा ..और जल्द ही इस समस्या से सभी को छुटकारा मिल जाएगा .उन्होंने कहाकि जब तक फ़ोरलेन का निर्माण नहीं हो जाता ..तब तक कुछ संकेतक लगाया जाएगा ..ताकि उससे लोग समझ सकें कि आगे पुल संकरा है .जिससे दुर्घटनाएं न हों..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial