आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अकलेश देवी नाम की महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है ….महिला ने बताया कि वह अजमतगढ़ वार्ड नं0-10 मछली शहर थाना जीयनपुर की रहने वाली है …महिला ने कहा कि मेरी बेटी रोशनी साहनी को पुरानी रंजिश के चलते अकेले पाकर पड़ोसियों द्वारा उसे मार दिया गया …महिला ने बताया कि विगत 28 जुलाई 2024 को घर में घुस कर उसकी बेटी रोशनी को टारगेट बना कर बच्चो के साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी थी….जिसमें बच्चों को काफी चोटे भी आयी थी…तत्पश्चात बी०एन० एस० के अंतर्गत धारा 115 (2) 352,351 दर्ज की गयी थी…महिला ने बताया कि कार्यवाही के लिए वह कई बार जीयनपुर पुलिस के पास पहुंची …महिला का आरोप है कि सुनवाई करने के बजाय उल्टा अनर्गल आरोप लगाया जाने लगा….वहीँ चर्चा ये भी है कि रोशनी ने आत्महत्या की थी …
अकलेश देवी ने बताया कि पुराना ज़मीनी विवाद है ..जिसकी वजह से हमारे विरोधियों ने मिलकर इस घटना को कारित किया है ….महिला ने कहाकि आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करके मुझे न्याय दिलाए…महिला के गंभीर आरोपों की सत्यता क्या है ..ये तो अब उच्चाधिकारियों की जांच के उपरान्त ही पता चल सकेगा ….
Average Rating