Breaking News

समाजसेवी राजकुमार पाल व बिजनेस टायकून निकेश जैन मधानी ने अयूब खान को किया सम्मानित

0 0

रिपोर्ट – परवेज खान 

नए कलाकारों के लिए मंच तैयार किए अयूब खान ने

प्रयागराज :- मुंबई अयूब खान एक पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं उन्होंने अपनी लघु फिल्म फैमिली फर्स्ट के लिए कई पुरस्कार मिले हैं उन्होंने 1981 में एक फिल्म नसीब के साथ एक प्रदर्शक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी यह फिल्म अपने ग्रैंड स्टार कलाकारों के करण एक बड़ी हिट थी, वह कुछ समय तक एक प्रदर्शक के रूप में काम करते रहे और क्रांति, सिलसिला व निकाह जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे, 1985 मैं उन्होंने राज बब्बर, रति अग्निहोत्री, सुरेश ओबेरॉय व शक्ति कपूर अभिनीत फिल्म त्रिवेणी के साथ एक वितरक के रूप मैं काम करना शुरू किया, 1988 उन्होंने निर्देशक के क्षेत्र में प्रवेश किया जहां उन्होंने फिल्म लिबस में गुलजार साहब के साथ और फिर टीवी सो मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ालिब में काम करने का मौका मिला अपराधी विनोद शर्मा निर्माता निर्देश व स्टार अभिनेत्री रंजीता ( लैला मजनू के लिए प्रसिद्ध ) दोहरी भूमिका में है श्री खान जी टीवी के शो, बनेगी अपनी बात से भी जुड़े हैं दिलचस्प बात यह है कि आर माधवन ने इसी सो के साथ फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने स्वरूप कुमार के साथ, अंधा इंतकाम व जमीन की आवाज, नामक फिल्मों में काम किया अग्नि मोर्चा फिल्में धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेता थे वर्ष 2000 में जहां तुम ले चलो जैसी फ़िल्में बनाई प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में बेलगाम स्टोरी व कार्यकारी के निर्माता के रूप में मूसा-द मोस्ट वांटेड, क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में श्री खान ने महसूस किया कि उन्हें सिस्टम के सात बहने के लिए अपनी प्रक्रिया व काम करने के तकनीक को भी अपडेट करना चाहिए कंपनी ने मडर माधुरी ये तो बहुत होगा और डेयर यू जैसी फ़िल्में रिलीज़ की है और ऐसी कई फिल्में पाइप लाइन में है जिनमें 3 देव स्टार केके मेनन प्रोसोनोजीत, कर कई इत्यादि फिल्म है अयूब खान का काम का सिलसिला लगातार जारी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.