खबर आजमगढ़ जिले से है , जहाँ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में कुछ दिन पहले एक सिर कटी लाश मिली थी । पुलिस ने उसके हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है ।
आजमगढ़ एसपी हेमराज मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह की हत्या की गयी थी। इनमें से एक आरोपी, शंकर कनौजिया, अभी भी फरार है, और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इस घटना के मुख्य आरोपी रामछवि उर्फ छबिया और छांगुर हैं। रामछवि मऊ के दोहरीघाट का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 59 मुकदमे दर्ज हैं। शंकर कनौजिया और रामछवि की मुलाकात 12 साल पहले मऊ जेल में हुई थी, और तभी से उनकी दोस्ती चल रही थी।
आरोपियों ने पिकअप वाहन की व्यवस्था के लिए फर्जी कागजात तैयार करने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत गोरखपुर से एक हजार रुपये में एक गाड़ी बुक की गई और ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह से कहा गया कि फर्नीचर का सामान लाना है। तीन जुलाई को शैलेन्द्र की गाड़ी को भाड़े पर ले जाने के लिए आजमगढ़ के लाटघाट बुलाया गया। वहां ड्राइवर को खाद्य पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया गया, जिससे वह अचेत हो गया और आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, फावड़ा, दो मोबाइल, और पिकअप वाहन भी बरामद किया है। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने इसे सुलझाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। फरार आरोपी शंकर कनौजिया की तलाश अभी जारी है।
Average Rating