Breaking News

आज़मगढ़ जिले में पहली बार बदला गया मरीज का कंधा

Spread the love

रिपोर्ट – वसीम अकरम 

आज़मगढ़ :- दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं में ग्लोवल हॉस्पिटल नित नए आयाम स्थापित किया . इसी क्रम में ग्लोबल हॉस्पिटल में शोल्डर रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन प्रदान किया गया …जिले में पहली बार ग्लोवल हॉस्पिटल में एक महिला का शोल्डर रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया…यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग राय ने किया है…
मिली जानकारी के अनुसार अमिलाई कप्तानगंज निवासी प्रेमशिला राय उम्र 55 वर्ष कुछ दिनों पूर्व अपने घर पर ही फिसल कर गिर गयी थी। उसके बाद उनके कन्धे में फ्रैक्चर हो गया था। कई डॉक्टरों को दिखाने के वाद कंधे के दर्द से वह लगातार परेशान थी। ग्लोवल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अनुराग राय से परामर्श लेने के बाद उनकी बीमारी और दर्द का कारण का पता चला। डॉ अनुराग राय ने अपनी टीम के साथ 02:40 मिनट का शोल्डर रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया जोकि सफल रहा। अव मरीज स्वस्थ है और उसमें तेजी से सुधार हो रहा है।
डॉ अनुराग राय ने बताया कि जिनका कन्धा शुगर की वजह से जाम हो जाता है , या कोई पुराना फ्रैक्चर होता है तो उसकी वजह से कन्धा खुलता नहीं है उस स्थिति में कन्धा बदलना पड़ता है…उन्होंने बताया कि ये कोई ज़रूरी नहीं कि शुगर के ही मरीजों का शोल्डर का जाम हो , ये किसी के भी साथ हो सकता है .
वहीँ ग्लोवल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि अस्पताल में निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जनपद के मरीजों को जिन समस्याओं के लिए दूसरे जनपद में जाना पड़ता था उसे जनपद में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को भी हमारा स्थान निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.