Breaking News

40 साल बाद आजमगढ़ के इस स्कूल में मिले इतने सारे लोग…

0 0

आज़मगढ़ :- समेंदा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में एक अनोखा कार्यक्रम हुआ , जिसमे 80 के दशक के पूर्व छात्र – छात्राओं का मिलन हुआ . इसमें उस समय के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया , जिन्होंने इन सभी को शिक्षित करने में अपना योगदान दिया था . ऐसे में शिक्षकों ने कहा ….मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि…. लगभग 40 वर्षों बाद मेरे पढ़ाए हुए …..विद्यार्थी मेरा इस तरह से सम्मान करेंगे …..यह बोलते हुए सारे अध्यापकों की आंखें सजल हो गई…….दरअसल समेंदा स्थित वर्कशॉप पर सन 80 के दशक का जनपद आजमगढ़ का लोकप्रिय विद्यालय एसडीडीएमएस पूरा छात्र- छात्रा मिलन समारोह एवं शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर का था…वयोवृद्ध अध्यापक लक्ष्मी नारायण दुबे ने संस्कृत विषय में बच्चों को अच्छी विद्या देने के साथ-साथ आज के दिन मंत्रो द्वारा अभिमंत्रित आशीर्वाद भी दिया ….तत्कालीन प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने उस दौर का लोकप्रिय गीत जिसे मुकेश जी ने गया था… जिंदगी और बता तेरा इरादा क्या है को गाकर सुनाया …..भूगोल अध्यापक नरेंद्र सर ने भाव विभोर होकर अपने पढ़ाए हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद इस सम्मान समारोह में दिया ..कार्यक्रम में मालती सिंह मैडम, प्रेम नारायण सर, गणित अध्यापक राजेंद्र गिरी सर, सारे लोगों का सम्मान पूरा छात्र- छात्राओं ने अंग वस्त्र, सुंदरकांड पुस्तक, पेन, डायरी के साथ माल्यार्पण करके किया गया। इस प्रथम कार्यक्रम के आयोजन समिति में कृष्णपाल सिंह कक्कू, प्रतिष्ठित मूर्तिकार शैलेंद्र सिंह सिद्धार्थ, करुणानिधि पांडे, रंजन सिंह, अभिषेक सिंह, शीला सिंह, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट मंशा सिंह, मीरा सिंह, रेनू सिंह, संध्या सिंह, बबीता सिंह, पूनम पांडे, संध्या सिंह गोधौरा, किरण सिंह, शशि लता सिंह सरिता सिंह करनपुर, सुषमा दुबे, रेखा दुबे डाक्टर सरिता सिंह, ममता सिंह करनपुर, पुष्पा सिंह, अमितेश्वरी दुबे रामचेत भारतीय, मदनलाल, दीनानाथ, रमेश विश्वकर्मा, अजय मौर्या, बीना सिंह , अनिता सिंह आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया। द्वितीय चरण में सांस्कृतिक दो चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम में सांयकाल 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक चलता रहा…. जिसमें अंताक्षरी, भजन, गजल, गीत, कजरी, नकटा, पचरा आदि की प्रस्तुति सारे पूरा छात्र-छात्राओं ने दी। एसडीडीएमएस विद्यालय के छात्र और छात्राओं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए थे और यह भी तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। कार्यक्रम को मुख्य संरक्षक शिशिर सिंह सर थे। यह कार्यक्रम समेंदा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में संपन्न हुआ…

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.