आजमगढ़ :- लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शत प्रतिशत मतदान के लिए सोमवार को मां सृंगारी महिला पीजी कॉलेज भरौली, कोयलसा परिसर से उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से होते हुए कोयलसा बाजार,भरौली मार्ग होते हुए ग्रामीण इलाकों में लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुँची। इस दौरान विद्यालय की बच्चियों ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उप जिलाधिकारी ने विद्यालय की बच्चियों के साथ एक बैठक की जिसमें शत प्रतिशत मतदान के लिए 10-10 लोगो की टोली बनाकर उन्हें वालंटियर बनाया गया तथा मतदान करने व मतदान के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने को बताया गया। वोटर लिस्ट में बच्चियों के नाम को लेकर उनकी सहमति ली गई ।जागरूकता बैनर के साथ बच्चियां विद्यालय परिसर से रवाना हुए और लगभग एक किलोमीटर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान” आदि नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया। उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदाताओं के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की जरूरत है। मतदान संवैधानिक अधिकार है जो देश के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त है। मतदाता शतप्रतिशत मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें। मतदाता जागरूकता रैली में स्कूली बच्चियों के हाथों में पंपलेट , पोस्टर लेकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक डॉ बी के यादव आ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Average Rating