आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन मे , तथा पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के नेतृत्व में आयोजित राजभर सम्मेलन तथा करुणा कांत मौर्य के नेतृत्व में मौर्य सम्मेलन में तथा राजेश यादव जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्मेंद्र यादव ने जनता से अपने लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि आज सर्व समाज के लोगों की अहम जिम्मेदारी है लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान को बचाने की.
आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, इलेक्टरल बाँड के माध्यम से देश में कानूनी लूट का नया मॉडल प्रस्तुत किया. पेपर लीक, अग्निवीर के माध्यम से नौजवानों बेरोजगारों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया, 68500 सहायक शिक्षा भर्ती में पिछड़ों दलितों के आरक्षण की लूट किया
ऐसी तानाशाह सरकार को हटाने के लिए सबको एक जुट होना पड़ेगा.