आज़मगढ़ :- भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहाकि जब तक इन लोगों को आंख पर सुरमा लगाकर ठगना था ठग लिए…. अब आजमगढ़ की जनता इनको पहचान चुकी है…सहजानंद राय ने कहा कि विरोधियों ने हमेशा आजमगढ़ पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने का काम किया है। आजमगढ़ की पहचान को समाजवादी पार्टी ने बदलने का काम किया था…उन्होंने कहाकि कि 2024 का लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार होने जा रही है…सहजानंद राय ने कहा कि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को ना तो आजमगढ़ का इतिहास पता है और ना ही भूगोल पता है…. उनको जिला अध्यक्ष समझ रहे हैं अब आजमगढ़ की जनता इनको वोट देने वाली नहीं है….
क्षेत्रीय अध्यक्ष का कहना है कि जब तक यह लोग आंख में सुरमा लगाकर ठगना था ठग लिए…अब आजमगढ़ की जनता इनको पहचान चुकी है। और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को फिर विजय दिलाएगा। भारतीय जनता पार्टी सभी जाति वर्ग की पार्टी है यही कारण है सभी जाति वर्ग के लोग लगातार भाजपा में जुड़ रहे हैं…
उन्होंने कहाकि भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में दिखा दिया कि किस तरह से आजमगढ़ का विकास हुआ है…. जिले को विश्वविद्यालय की सौगात के साथ-साथ एयरपोर्ट और सड़कों की कनेक्टिविटी की सौगात दी गई है…. यह सारी सुविधा भाजपा ने मुहैया कराई है….उन्होंने कहाकि अब जिले की जनता भाजपा के साथ खड़ी है…आने वाले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और लालगंज दोनों सीटों पर भाजपा चुनाव जीतने जा रही है…
वहीँ सांसद दिनेशलाल यादव ने भी मंच से हुंकार भरा और कहाकि देश और प्रदेश का विकास मोदी – योगी के राज में ही हो सकता है . मुझे जितना भी समय मिला …मैंने जनता की सेवा करने की कोशिश किया है . इतने अल्प समय में ही जनपद को कई सौगात मिला …जनता का भरोसा और विश्वास हमारे साथ है …जनता फिर आज़मगढ़ में कमल खिलाकर विकास को निर्वाध रूप से जारी रखने के लिए कृत संकल्पित है . वहीँ इस अवसर पर बसपा छोड़कर बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जिले के बेलईसा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे….
Average Rating