Breaking News

आजमगढ़ : खेत में बरामद अज्ञात अधजले शव के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आजमगढ़ :-  पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ..पुलिस ने एक ऐसे अनसुलझे , मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है …जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए कि ऐसा भी हो सकता है क्या . अभी हाल ही में अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार में सड़क के किनारे खेत में सरपत से ढका हुआ अज्ञात पुरुष का शव मिला था .. जो अर्धजली अवस्था में था  …तत्पश्चात मदियापार के चौकीदार शहाबुद्दीन पुत्र शेखावत अली ने  2 फरवरी 2024 को थाने पर आकर लिखित सूचना दिया …. इस सूचना पर थाना अतरौलिया पर मुक़दमा दर्ज किया गया….इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू किया …
पुलिस विवेचना के दौरान अज्ञात शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के पिता नन्दू राजभर के द्वारा की गयी तो पता चला कि ये शव जयनरायन राजभर का था …जो कबीरुद्दीनपुर थाना अतरौलिया का रहने वाला था …पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो दो नाम सामने आये ..पहला चन्द्रभान यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी  इब्राहिमपुर थाना अतरौलिया जबकि दूसरा पारसनाथ पुत्र स्व0 नंदलाल निवासी  डोमनपुर थाना अतरौलिया ….. ये घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे …इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने आज अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा के पास से सुबह 10.15 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया ….
वहीँ  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि जयनरायन व हम दोनो एक साथ मजदुरी का काम करते थे….01.02.2024 को हम तीनों व्यक्ति काम की तलाश में थे …उस दिन काम नहीं मिला तो ….हम लोग शराब व गांजा लेकर ग्राम मदियापार में एक खेत में बैठकर नशा किये …..फिर चोरी करने के लिये तार काटने की बात पर हम लोगो में झगड़ा होने लगा….. हम लोग नशे में थे….जयनरायन ने हम दोनो को गाली देने लगा …..तो हम दोनो ने गुस्से में आकर जयनरायन को मार पीटकर खेत में लगे पानी में उसके मुंह को डूबोकर दबा दिये…. जिससे उसकी मौत हो गयी…. उसकी पहचान न हो पाये इसलिये हम दोनो ने जयनरायन को जला दिया और वहां से भाग गयें ….आइये देख लेते हैं कि इस मामले में पुलिस पुलिस अधिकारी ने क्या बयान दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.