Breaking News

आजमगढ़ : पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाली आरती हुई सम्पन्न ….

Spread the love

आजमगढ़ : मां तमसा आरती समिति सिधारी आजमगढ़ द्वारा हर माह की पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाली आरती आज सम्पन्न की गई।वही अनिल सिंह ने कहा की   नगर पालिका और सरकार की उपेक्षा के कारण मन बहुत ही दुखी हुआ। मां तमसा जी जो आजमगढ़ की जीवनदायिनी हैं उनकी दुर्दशा इस तरह से हों रही है..एक तरफ जहां केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान चला रही है, वहीं आजमगढ़ जनपद की तमसा नदी अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मज़बूर है.
तमसा नदी को कूड़े के ढेर से पाटा जा रहा है, साथ ही गटर का गन्दा पानी भी गिराया जा रहा है…. केंद्र सरकार का मिशन स्वच्छ भारत अभियान का आजमगढ़ जिले में कोई असर नहीं दिख रहा है….
स्वच्छता को लेकर राजनीति तो बहुत की जा रही लेकिन यंहा तमसा नदी दूषित होती जा रही है…. जो केंद्र सरकार के मिशन को मुंह चिढ़ाता हुई नज़र आ रही है…. …इस समस्या की तरफ नगर पालिका और जिला प्रशासन की नज़र नहीं जा रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS