Breaking News

21 किलो मेवे का केक काटकर श्री श्याम भक्त मंडल ने मनाया श्री श्याम जन्मोत्सव

Spread the love

आजमगढ़। श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से भंवरनाथ चौराहे के समीप त्रिदेव मंदिर (निर्माणाधीन) प्रागंण में आयोजित श्री श्याम जन्मोत्सव में भक्तों ने खुलकर प्रेम रूपी खजाना लुटाया। जन्मोत्सव में आए नामचीन भजन गायकों ने सभी पर श्याम का रंग चढ़ा दिया, श्याम भक्त झूमते रहे। रविवार की अर्द्धरात्रि में भक्तों ने केक काटकर खुशियां मनाई और इत्र के फुव्वारों के बीच हो रही पुष्पों की वर्षा ने सबका मनमोह लिया। इस दौरान जयकारों से समूचा क्षेत्र श्याममय हो उठा। आयोजन समिति द्वारा भव्य रूप से बाबा का दरबार सजाया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाबा को माखन, मिश्री, मेवा, फल, मिष्ठान आदि का भोग भी लगाया गया। श्री गणेश वंदना के बाद गुरु वंदना हुई। इसके बाद समाज के विशिष्टजनों द्वारा खाटू श्याम के प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से पावन ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
जैसे ही भजन संध्या का आगाज हुआ तो श्याम के अन्नय भक्त और प्रसिद्ध गीतकार व गायक कृष्णा दधीची वाराणसी ने करले करूण पुकार सौंप दें, कब आएगा मेरा सावरियां, आदि भजनों की प्रस्तुति से दिल जीत लिया। इसके बाद गायक संजय सेन सुरजगढ़ पतली सी पिताम्बरी में हारा हूं……शुभम रूपम कोलकाता द्वारा दरबार हजारों है ऐसा दरबार कहां, बैठ नजदीक सांवरें के, बाबा तुमसे अर्ज है मेरी तेरा दर कभी छूटे ना, हारे के सहारे आजा, लीला रे मन श्याम से मिला दें, छायी काली घटाए तो इनकी छतरी के नीचे हूं जैसे भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों को सुनकर भक्त श्याम के रंग में रंग गए और बड़े बुर्जुग, महिला, बच्चे सभी श्याम के जयकारें लगाते हुए झूमने लगे। जैसे ही रात्रि के 12 बजे, भक्तों ने 21 किलो मेवे का केक काटकर अनंत अविनाशी बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया। केक कटने के दौरान भक्तों ने लगातार जय-जयकार की और एक दूसरे को केक खिलाकर संसार के कल्याण की कामना किया।
मंडल अध्यक्ष शोभित खंडेलिया ने कहाकि जीवन में श्याम को उतारकर ही मानव मोछ पा सकते है। श्याम जन्मोत्सव पर हर वर्ष श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
वहीं भोलानाथ जालान, विष्णु रूंगटा, मनोज खेतान, अशोक खंडेलिया, अशोक रूंगटा, संजीत रूंगटा, अशोक शर्मा ने कहाकि सम्पूर्ण संसार में श्याम पूजे जाते है और हर हारे का सहारा खाटू श्याम ही है। जनपद में ट्रस्ट द्वारा एक भव्य मंदिर का निर्माण प्रगति पर है जल्द ही आजमगढ़ में खाटू श्याम जी की अलौकिक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। भंडारा एक बार शाम से जो शुरू हुआ तो देररात्रि तक जारी रहा, श्याम भक्तों ने प्रसाद चखकर पुण्य के भागी बने। अंत में कोषाध्यक्ष प्रदीप बैरासिया, मंत्री नीरज गोयनका द्वारा आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण मुरारी डालमिया, अरूण रूंगटा, देवप्रकाश बैरासिया, श्यामसुंदर डालमिया, विनय, गोपाल खंडेलिया, सीताराम, संदीप, बद्री खंडेलिया, हरी शर्मा, रमेश खंडेलिया, बलराम, कन्हैया, हर्ष, आकाश, अंकुर, मोहित, नीरज, गोपाल, सोमंत, पीयूष, रामसमुझ, संजीव अग्रवाल, जयदीप, दीनदयाल सहित भारी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS