Breaking News

बहराइच : गन्ने के खेत में घुसा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

रिपोर्ट – जुनैद खान 
बहराइच – थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सुजौली रेंज के बलदान पुरवा चफरिया गांव में आज सुबह 7 बजे गांव निवासी जलील कुरैशी पुत्र जुम्मन के गन्ने के खेत के बगल में रास्ते पर एक तेंदुआ लोगों को बैठा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ करीब 3 घण्टे तक जस के तस ही गांव की कच्ची सड़क पर बैठा रहा। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने के बाद तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यलय पर दी। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुच गयी। सुजौली रेंज की टीम खाबड़ से गन्ने के खेत को घेर रही है वहीं गन्ने के खेत में घुसने के बाद से तेंदुए को कुछ भी पता नही लग सका है। ग्रामीणों की भारी भीड़ खेत के चारो ओर एकत्रित है। वहीं मौके रेंजर सुजौली, रेंजर कतर्नियाघाट व डब्ल्यू टी आई की टीम मौजूद है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.