रिपोर्ट – राहुल मौर्या
आजमगढ़ -: आज इंडियन बैंक की एक कस्टमर मीटिंग होटल ग्रैंड एसआर में आयोजित की गई ….इस मीटिंग का नेतृत्व गोरखपुर के जोनल हेड यश के सोनकर ने किया . उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मैंने गोरखपुर में जोनल हेड के तौर पर ज्वाइन किया है …और पहली कस्टमर मीटिंग मैंने आजमगढ़ में रखा है…. इसका मुख्य उद्देश्य हमारे यहां इंडियन बैंक में उत्थान थ्री के नाम से एक एमएस एग्री सेक्टर के लिए एक ड्राइव चलाया जा रहा है ….इसका मुख्य उद्देश्य है कि….. बड़े टिकट साइज के प्रपोजल कैसे जनरेट हो….. बड़े कस्टमर हमारे कांटेक्ट में कैसे आए ….हमारी सभी स्कीमों को हमारे कस्टमर अच्छे से जानते रहें ….हमुन्हे फंड उपलब्ध करा सकें ..ताकि बैंक का भी काम बढे , लोग अपने बिजनेस को जमकर आगे बढ़ा सकें …. इसलिए मैंने यहां कस्टमर मीट बुलाई है……. हम उनको फंड दे सकें ताकि बढ़िया बिजनेस हो …ताकि देश की प्रगति और विकास में वह भी भागीदार बने …..और बैंक भी भागीदार बने…..
Average Rating