आजमगढ़। 17 मई। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की एक आपात बैठक संस्था के एलवल स्थित कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें पूर्वांचल के क़द्दावर वयोवृद्ध नेता हरिशंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडेय ने बताया कि स्व. तिवारी चिल्लूपार विधान सभा सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं उन्होंने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने थे।
संस्था के महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने हरिशंकर तिवारी के निधन को पूर्वांचल के राजनीति व ब्राह्मण समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया।
इस अवसर पर निशीथ रंजन तिवारी, विश्वदेव उपाध्याय,सतीश कुमार मिश्र, रामाश्रय उपाध्याय, इं कैलाश चतुर्वेदी, भागवत प्रसाद तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम कवल चतुर्वेदी, अशोक पाण्डेय, सतीश चंद्र पाण्डेय, गिरिजा सुवन पाण्डेय, उपेंद्र दत्त शुक्ला, अनिल चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे ।
Average Rating