
आजमगढ़ विकासखंड रानी की सराय अंतर्गत ग्राम सभा सोनवारा
पूरब मोहल्ला में नाला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि
चुनाव से पहले लंबे लंबे वादे लोगों को लुभावना देना कितना आसान है लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद अपने ही ग्राम सभा में ही गांव की बत्तर दुर्दशा नजर नहीं आती जी हां आपको बताते चलें आजमगढ़ जिला के सोमवारी ग्राम सभा से महा प्रधान आदिल शेख चुनाव से पहले कहे थे कि अगर मैं जीत जाता हूं तो इस नाले की मरम्मत करा कर पटिया डलवा दूंगा चुनाव जीते हुए उन्हें 2 साल हो गया है लेकिन चुनाव के समय किए गए वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश हैं जबकि आदिल का पैतृक आवास होने के बावजूद भी उनके गांव में नाले की दुर्दशा अगर देखी जाए तो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है नाला खुला होने के कारण तमाम प्रकार की बीमारियां हो रही है