
रिपोर्ट – फहद खान
आजमगढ़ जिले में नगर निकाय चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज कर रहे हैं। वही नगर पंचायत जीयनपुर से चेयरमैन पद के प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव को चुनाव जिताने के लिए उनके भतीजे विशाल यादव चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। और घर घर जाकर अपने चाचा को जिताने के लिए अपील कर रहे है। सभी से अपने चाचा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वहीं प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विशाल यादव ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इस बार मेरे चाचा पुरषोत्तम यादव नगर पंचायत जीयनपुर से चेयरमैन बनेंगे। और हम सभी लोग इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि पुराने कार्यकाल में किसी ने भी विकास नहीं कराया। विशाल ने कहा की गंदी नालिया, टूटी सड़कें, खंभों से गायब लाइटे यह सब जनता के सामने हैं। और जनता ने देखा है। नगर पंचायत जीयनपुर की जनता के साथ धोखा हुआ है नोएडा बनाने को कहा गया था और आज लगभग हर वार्ड अंधेरों से जूझ रहा है। जीयनपुर में गरीबों को कोई भी सुविधा नहीं मिली है। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद हम लोगों की पहली प्राथमिकता होगी कि गरीबों को हर सुविधाओं से लैस कराएं। और जीयनपुर नगर पंचायत में जो भी सुविधा हो उस सुविधा को मुहैया कराना हम लोगों का अथक प्रयास रहेगा। आइए आपको भी सुनाते हैं इस दौरान और क्या कुछ कहा विशाल यादव ने।