
रिपोर्ट – मोतीलाल स्वर्णकार
कौशांबी – : आपको बता दें कि 22 अप्रैल शनिवार को सराय अकिल थाना क्षेत्र के अशोक तिवारी एदिलपूरी कॉलेज ग्राम सभा चित्तापुर से परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम भगवान की पूजा अर्चना करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा अशोक तिवारी एदीलपुरी डिग्री कॉलेज से चलकर करन चौराहा , रामलीला मैदान , मौलवीगंज , गल्ला मंडी , चावल मंडी, आजाद चौराहा, बुद्ध परी ब्राह्मण टोला से वापस भगवती गंज व फकीराबाद चौराहा होते हुए वापस अशोक तिवारी एदिलपुरी डिग्री कॉलेज में शोभा यात्रा का समापन हुआ
इस शोभायात्रा में शामिल लोगों का समाजसेवियों द्वारा जगह जगह जलपान करा कर व लोगों को माल्यार्पण करके जगह जगह स्वागत किया गया आपको बता दें की ब्राह्मण समाज के द्वारा निकाली गई इस परशुराम जयंती की शोभायात्रा में सर्व समाज के हजारों लोग मौजूद रहे
पुलिस अधिक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के निर्देश का पालन करते हुए चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर परशुराम जन्मतोस्व की शोभा यात्रा में ड्रोन कैमरे की मदद से शोभा यात्रा पर नजर रखते हुए इस शोभा यात्रा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया।