
बहराइच : – रिटायर्ड वनाधिकारी के रिसॉर्ट पर हुआ दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन, इफ्तार पार्टी में दिखा भाईचारा, क्षेत्र के मुस्लिम रोज़ादारों के साथ हिंदू भाइयों ने भी किया इफ़्तार
तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट के जंगल क्षेत्र के समीप रमपुरवा गांव में बने लेपर्डस डेन होम स्टे पर रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें थाना सुजौली क्षेत्र के चफरिया, मटेही, बिछिया, चहलवा समेत कई गांवों से तमाम रोज़ादारों और वन कर्मियों ने शिरकत किया। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करा रहे होम स्टे के मालिक अवकाश प्राप्त वनाधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह सन 1995 से हर साल रमज़ान के महीने में मुस्लिम रोज़ादार भाइयों व हिंदू भाईयों को भाईचारे के साथ एकसाथ रोज़ा इफ़्तार कराते हैं। जिससे उनके दिल को काफी शुकून मिलता है। शुक्रवार को क्षेत्र के मुस्लिम रोज़ादार समेत सम्मानित हिन्दू धर्म के लोग भी इफ्तार पार्टी में शामिल होकर एकसाथ इफ़्तार किया। होम स्टे परिसर में इफ्तार के तुरंत बाद मुस्लिम रोज़ादारों ने मग़रिब की नमाज़ अदा की। नमाज़ में रोज़ादारों ने होम स्टे मालिक अवकाश प्राप्त वनाधिकारी के हक़ में दुआऐं मांगी। नमाज़ तुरंत बाद लोगों को खाना खिलाकर उन्हें इजाज़त दिया गया।
इस मौके पर रिसॉर्ट मालकिन कुमुद श्रीवास्तव, मुजफ्फर सलमानी, रेंजर निशानगाड़ा तारा शंकर यादव, डिप्टी रेंजर राधेश्याम, वन दरोगा इसरार हुसैन, फिरोज खान, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ परियोजना अधिकारी दबीर हशन, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रधान अजीज अहमद फहीम अंसारी, रज़ा अंसारी, मंसूर सलमानी, शीबू सलमानी आदि मौजूद रहे।