
आरिफ का सारस हो गया आरिफ से दूर ………………..क्या मिला किसी एक दुसरे से जुदा करके
क्या अखिलेश यादव बन गए सारस से बिछड़ने की वजह ……………….क्या आरिफ से बिछड़ कर ज़िंदा रह पायेगा सारस
इस सवाल का जवाब आज हर कोई ढूंढ रहा है ..वो सारस …जिसमे आरिफ की जान बसती है ….आज वो उससे बिछड़ गया …वो सारस जो आरिफ को देखे बगैर रह नहीं पाता था …अब वो कैसे ज़िंदा रहेगा …एक इंसान और सारस की दोस्ती की कहानी जब यूपी के अमेठी से नज़र आई , तो सभी ये कहने लगे कि अगर एक सारस इंसान के साथ इतनी मुहब्बत से रह सकता है ..तो इंसान एक दूसरे के खून का प्यासा क्यों है ..ये मिसालें और इस दोस्ती की कहानी को न जाने किसकी नज़र लग गयी …जिसने दो जिस्म एक जान को अलग कर दिया …न जाने कैसे तड़प – तड़प कर सारस की रात बीती होगी …न जाने आरिफ ने कैसे रोते हुए रात गुजारी होगी …कौन थे ऐसे लोग जिन्होंने आरिफ पर ऐसे इल्जाम लगा दिए कि जिससे वन विभाग आरिफ के सारस को उठा ले गए ..हालांकि अखिलेश यादव को भी पता था कि सारस से मिलने जाना उनकी सबसे बड़ी भूल बन गयी …तभी तो कल ही उन्होंने सारस को ले जा रहे वन विभाग के लोगों की उस वीडियो क्लिप को अपने फेसबुक पेज से शेयर करते हुए सरकार से कई सवाल पूछ लिए …दिल तो अखिलेश का भी दुखा होगा ..और वो सोच रहे होंगे ….कि काश अगर मैं यूपी का मुख्यमंत्री होता तो आरिफ का सारस उससे कभी भी दूर नहीं जाता …आप क्या सोचते हैं ..कम्नेट करके ज़रूर बताएं …चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब कर लीजिये , फेसबुक पेज पर ये वीडियो देख रहे हैं तो पेज को लाइक या फॉलो कर लीजिये ….ब्यूरो रिपोर्ट cib इंडिया news