Breaking News

आज़मगढ़ के सर्वोदय महिला महाविद्यालय में डी0एल0एड0 / बी0टी0सी0 स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न…

डी0एल0एड0/बी0टी0सी0 स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर सम्पन्नः
आज दिनांक 14 मार्च 2023 का े सर्वोदय महिला महाविद्यालय, हरबंशपुर, आजमगढ़ में डी0एल0एड0
/बी0टी0सी0 का दिना ंक 10 मार्च 2023 से स ंचालित स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण
शिविर 14 मार्च 2023 का े सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर डाॅ0 शफीउज़्ज़्माँ, लीडर
ट्र ेनर (रोवर) की देख रेख में एवं महिला प्रशिक्षिका स ुश्री अनिता साईल ेस के सहयोग से संचालित हुआ।
जिसमें डी0एल0एड0 की छात्राओं का े स्काउट प्रार्थ ना, झण्डा गीत, प्रतिज्ञा, स्काउट के नियम एवं तम्बू
निर्माण, किम्स गेम्स, स ैण्ड स्टा ेरी व बिना बर्तन के भा ेजन बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन सत्र के अवसर पर अपने विचार रखते हुए डाॅ0 शफीउज़्ज़्माँ ने कहा कि – स्काउटिंग घूमने
का विज्ञान है एवं विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये
महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण स े छात्राओं में देश
प्रेम की भावना विकसित होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस प्रशिक्षण स े प्रशिक्षित छात्राय ें देश निर्माण
में अहम् रोल अदा करेंगी। इस अवसर पर डाॅ0 नन्दनी शुक्ला, डाॅ0 दुर्गा प्रसाद शर्मा, विजय कुमार
यादव, संतोष कन्नौजिया, प्रभंजन राय, अनरजीत सरा ेज, संतोष यादव, अमरजीत तिवारी तथा पीयुष
कुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का स ंचालन डाॅ0 नन्दनी शुक्ला ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.