लोक दायित्व के तत्वाधान में लोकजागरण यात्रा सम्पन्न

लोक दायित्व के तत्वाधान में लोकजागरण यात्रा सम्पन्न
दो दिन में 40 किमी. से अधिक हुई पैदल यात्रा
सलोना ताल के रामवाटिका पर हुआ यात्रा का समापन
आज मूल सरयू बचाओ अभियान की लोकजागरण यात्रा लगभग 40 किमी की पदयात्रा कर सम्पन्न हुई। आज बाजार गोसाईं से प्रातः यात्रा प्रारम्भ होकर नदी के किनारे किनारे भैसाड, बरहपुर, लुचुई रामजानकी मंदिर, लाटघाट, महादेवा, तरौंका, पारनकुंडा, बहवलघाट, होते हुए ताल सलोना के रामवाटिका राम आगमन स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। आज भी यात्रा को पर्याप्त जनसमर्थन मिला। मूल सरयू को बचाने में सबने अपने योगदान के लिए संकल्प लिया। आज की यात्रा में सोनू राय, संजय शाही, एवं चंद्रमा निषाद का विशेष सहयोग रहा।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे पवन कुमार सिंह ने बताया कि ” मूल सरयू को अकेले समाज अथवा अकेले शासन द्वारा पानीदार नहीं बनाया जा सकता। अतः राज और  समाज को साथ आना आवश्यक है।”
मूल सरयू बचाओ अभियान के अंतर्गत लोक जागरण यात्रा में गौरव रघुवंशी, मंडलेश्वर सूरज दास, अलंकार,अमित दुबे, यात्रा संयोजक उत्कर्ष, प्रशांत, सोनू विश्वकर्मा, राम अनुज यादव , दीपक समेत सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।
0Shares
Previous post आजमगढ़ विकास खंड मुहम्मदपुर में 20 फरवरी को नहीं है कोई प्रधान संघ की बैठक…. 
Next post आरिफ का सारस हो गया आरिफ से दूर ,क्या अखिलेश यादव बन गए सारस से बिछड़ने की वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 8 6 2
Users Today : 2
Users Yesterday : 16
Users Last 7 days : 97
Users Last 30 days : 307
Users This Month : 89
Total Users : 17862
Views Today : 2
Views Yesterday : 24
Views Last 7 days : 161
Views This Month : 143