
रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी
आजमगढ़ : मुबारकपुर के मोहल्ला पुराखिज़िर स्थित जमाली कैरम क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को नगरपालिका परिषद मुबारकपुर भजपा से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी हाजी अब्दुल मुक्तदिर उर्फ हाजी पल्लू ने फीता काटकर किया। जमाली कैरम क्लब के निमंत्रण पर हाजी पल्लू ने
टूर्नामेंट का शुभारंभ किया, टूर्नामेंट कमेटी के लोगों ने हाजी पल्लू का फूल मालाओ से स्वागत किया।
वहीँ हाजी अब्दुल मुक्तदिर “पल्लू”ने कहा कि कभी भी किसी भी खेल का टूर्नामेंट होता है तो वह युवाओ को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की कोशिश करते हैं ताकि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई मिलती रहे।
इस अवसर पर बेलाल अहमद ठेकेदार , हेलाल अहमद, फहद अब्दुल्लाह,हाजी शेर मोहम्मद,अनीस अहमद, मास्टर मो.शाहिद ,राशिद लतीफ एडवोकेट ,अलाउद्दीन, मो.फरहीम आदि लोग उपस्थित रहे।