
रिपोर्ट मो.शकीब अंसारी
आजमगढ़ के मुबारकपुर में बिजली सब स्टेशन अभियंता शत्रुघन यादव,अवर अभियंता धीरज पटेल,मीटर इंचार्ज बजरंग सिंह ने युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में बुधवार, गुरुवार को विद्युत विभाग ने लगभग सैकड़ों लोगों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अभियान से स्थानीय कस्बे में खलबली मच गई। विद्युत विभाग की टीम ने पूरा दुल्हन, सिक्ठी शाह मोहम्मदपुर, पूरा दीवान आदि क्षेत्रों में गहनता पूर्वक अभियान चलाया। जिसमें 25 लोगों की लाइन काटने 11 लोगों के ऊपर एफआईआर करने और 1लाख50 हजार रुपए राजस्व वसूली करने का कार्य विभाग द्वारा किया गया।
इस संबंध में शत्रुघन यादव एसडीओ एवं धीरज पटेल ने अवर अभियंता ने बताया कि जाड़े के दस्तक से लोग अपने अपने घरों के इर्द-गिर्द लाइन चोरी करने का कार्य कर रहे हैं इसे ध्यान में रखकर युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि चोरी करने वालों पर नकेल कसी जा सके।
इस अभियान में शत्रुघन यादव, धीरज पटेल, बजरंग सिंह, मनोज कुमार, बलराम प्रजापति, राजेंद्र यादव, परवेज़ अहमद आदि लोग उपस्थित थे।