
रिपोर्ट – राहुल मौर्या
आजमगढ़ :- महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की फीस बढ़ोतरी से परेशान छात्रों ने डीएवी पीजी कॉलेज के कैंपस में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया..। छात्रों ने कहाकि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है ….छात्रों ने कहा की इससे पहले पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 1 साल में 750 रुपया ही लगता था.. लेकिन आजमगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा फीस के नाम पर 12 से साढे बारह सौ रूपया कर दी गई है।….इससे हम सभी छात्रो में बहुत ही आक्रोशित है.. छात्रों ने मांग किया है की कुलपति ने फीस में जो वृद्वि की है उसे वापस ले जिससे की गरीब छात्र शिक्षा से वंचित न हो।…छात्रों ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम सभी छात्र एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे….।