
जयंती पर याद किए गए बाबू बागेश्वर यादव
आजमगढ़। नगर के हीरापट्टी स्थित एक सभागार में बाबू बागेश्वर यादव जी की जयंती गुरूवार को सादगी के साथ मनाई गई। जयंती कार्यक्रम का शुरूआत बाबू बागेश्वर जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए की गई इसके बाद वक्ताओं द्वारा उनके जीवन-वृत्त पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहाकि बाबू जी ने जीवनपर्यंत शोषितों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कठिन संघर्ष कर समाज में जनजागरण किया। जिसके परिणामस्वरूप शोषित समाज लामबंद होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग और सचेत हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहाकि स्कूलों की दशा सुधारे व दूध बेचने वाली महिलाओं के शोषण के विरूद्ध तत्कालीन समय में बड़ा आंदोलन खड़ा किया, जिसके परिणामस्वरूप जनजागृति आई और महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहाकि बाबू जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें।
डा अनुराग ने कहाकि बाबू जी जैसा व्यक्तित्व राजनीति में बहुत बिरले होते है। अन्य वक्ताओं में विमला यादव, एड रामरूप यादव, डा विजय, उमेश, गौरव यादव, तनवीर रिजवी, रामचन्दर यादव, संजय यादव, राजन सिंह रमेश मौर्या शामिल रहे। संचालन एड इसरार अहमद ने किया। आगंतुकों के प्रति विक्की सोनकर ने आभार जताया।
इस अवसर पर हरेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र यादव, राजेश सिंह, रमेश मौर्या, विक्की सोनकर, सतीश यादव, रमेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।