
संभल :- कहते हैं शादी विवाह हमारे भारतीय संस्कृति और परम्पराओं का हिस्सा है …लेकिन आधुनिकता की दौड़ ने जैसे सब कुछ तबाह करने का जिम्मा ले लिया है …अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ ….तो बता दें एक साहब को अपनी बीवी को किस करना भारी पद गया ….गुस्से से लाल पीली …लोक लाज के डर से महिला पहुँच गयी थाणे …..अब किस करने वाले pati देव को दिन में ही तारे नज़र आने लगे ….अब बताते हैं कि दरअसल हुआ क्या है ..उत्तर प्रदेश में संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने सबके सामने दुल्हन को किस कर दिया. लेकिन उसे नहीं पता था कि ऐसा करना उसे कितना भारी पड़ जाएगा. क्योंकि दूल्हे के किस करते ही दुल्हन स्टेज छोड़कर थाने पहुंच गई. वहां उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी… और दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की….
दरअसल, 26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान बदायूं जिले के बिल्सी गांव के रहने वाले युवक की शादी संभल के पवासा में युवती के साथ हुई थी. शादी के बंधन में बंधने के बाद 28 नवंबर को पवासा गांव में रीति रिवाज से दूल्हा-दुल्हन के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बताया जा रहा है कि पवासा में विवाह समारोह में जयमाला का प्रोग्राम होने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे. फिर उसी समय सबके सामने स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को किस कर दिया. इससे दुल्हन भड़क गई और वहां से उठकर कमरे में चली गई. परिवार के लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह किसी की भी बात सुनने को तैयार न थी. उसने स्टेज पर जाने से इनकार कर दिया.