Breaking News

आजमगढ़ : रमाकांत यादव की रिहाई को लेकर बाँटे गए पर्चे

आज़मगढ़ : दीवानी कचहरी में बाहुबली  सपा विधायक रमाकांत यादव की रिहाई को लेकर पर्चे बाँटे गए …इस पर्चे पर लिखा है कि राजनीति के खेल में रमाकांत यादव जेल में . इस पर्चे के माध्यम से पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंदर यादव ने कहाकि रमाकांत ने राजनीति के इतिहास में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं . योगी – मोदी – अमित शाह के रडार पर रमाकांत तब आ गए जब उन्होंने दावा कर दिया कि आज़मगढ़ जिले में सभी सीटें सपा जीतेगी , भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा . वीरेंदर यादव ने आरोप लगाते हुए कहाकि तभी से भाजपा अपनी अदावत रमाकांत यादव से निकाल रही है ..उन्होंने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहाकि ये दलितों , पिछड़ों के दुश्मन हैं . किसान नेता वीरेंदर यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने लालू यादव , हेमंत सोरेन , भूपेश बघेल , चंद्रशेखर रावण का भी नाम लेते हुए कहाकि अगर इनके खिलाफ साजिशें नहीं रुकेंगी तो सड़क पर उतर कर इसी तरह विरोध होगा . किसान नेता वीरेंदर यादव का आरोप है कि २४ साल पुराने एक मुक़दमे में रमाकांत यादव को जेल भेजकर उनके ऊपर अन्य आपराधिक मुकदमे भी लाद दिए गए . जबकि पुलिस का कहना है कि माहुल ज़हरीली शराब काण्ड में जांच के दौरान रमाकांत यादव का नाम आया जिस वजह से उनको इन मुकदमों में जेल भेजा गया . वहीँ वीरेंदर यादव ने कहाकि हमने जो मिशन शुरू किया है रमाकांत यादव की रिहाई का ..वो ज़ारी रहेगा .

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.