प्रयागराज :- तहसील सोरांव के अन्तर्गत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम संजय कुमार खत्री ने जन समस्याएं सुनी | इस दौरान एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ,सीएमओ समेत जिले व तहसील के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे | शिकायतो का अंबार देखकर डीएम सभी को चेतावनी भी दी अौर कहा इतनी शिकायते आने का मतलब है आप सब काम नही कर रहे है,अगर वेतन ले रहे है तो काम भी करें | शिकायत में बड़गांव अशोक गुप्ता का घर गिर जाने के बाद उन्हे प्रशासनिक मदद् न मिलने पर लेखपाल को फटकार लगाई और मास्क न लगाकर आने वालो को सीधे बाहर भेज दिया गया|
किनरिया का पुरा से आई गीता ने अपने भाई पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही है इस मामले में एसएसपी ने तत्काल सीओ को कार्यवाही के लिए कहा |अन्त में जाते वक्त डीएम ने दिलाया ज्वाईनिंग का दिन| डीएम संजय कुमार ने कुछ देर सुनवाई हाल को बन्द करा दिया और कहा वहां मौजूद हर अधिकारियो को उनकी ज्वाइनिंग का दिन याद दिलाते हुए कहा कि जब आप नौकरी में आये तो जनता की सेवा का दिल में बड़ा ख्याल था ,आज आप सब कुछ भूल गये हो | थोड़ा मजबूत बनिए,थोड़ा खुद पर भरोसा रखिए | लोगो की समस्याओ का समाधान करिए| छोटे – छोटे शिकायतो पर लेखपाल को ज्यादा से ज्यादा 15 गांव मिले होंगे लेकिन पूरे गांव के लोग उनके पीछे भागते रहते है कि उनका काम हो जाए ….
Average Rating