नए डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
शासन के निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ के तहसील इगलास में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, के द्वारा की गई, डीएम सेल्वा कुमारी जे के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया.
आमजनता को उनका हक दिलाने व उनकी समस्यायों को 7 दिन के अंदर निस्तारित करने के आदेश को अधिकारी अब अमलीजामा पहनाते नजर आरहे है,यही कारण है अब प्रत्येक सप्ताह को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अधिकारियों के द्वारा किया जाता है,जिससे आम जनता की शिकायतो को निस्तारण किया जासके,आज डीएम के द्वारा शिकायतों को सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे,इसके साथ ही डीएम ने एसएसपी के साथ मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक और लाभार्थियों को मत्स्य पालन के पट्टा विलेख भी वितरित किए डीएम अलीगढ़ श्रीमती जे ने कहा कि जो भी पात्र है उसे शासन की लाभकारी योजनाओं राशन, बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, दिव्यांग पेंशन, भूमि विवाद की समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर लाभ दिया जाए.
इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पूरे मामले पर एसडीएम इगलास कुलदेव सिंह, के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आज तहसील इगलास में डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ है,जिनमें शिकायतों को सुनकर निस्तारण के आदेश मिले थे ज्यादातर शिकायतों को तत्काल ही अधीनस्तों को आदेश दिए साथ ही कुछ शिकायतें बाकी है जिनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा,उपजिलाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आज डीएम के द्वारा तहसील इगलास में पहली बार आगमन के बाद निरीक्षण भी किया गया,जिसमे उनको कोई खामियां नहीं मिली.
Average Rating