रिपोर्ट – फहद खान
आजमगढ़ : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर सगड़ी तहसील के लाटघाट स्थित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा के आवास पर अन्न महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें निःशुल्क लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा। कोटे की दुकान गुब्बारों व फूलों से सजाई गईं थीं। इस दौरान नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा और क्षेत्रधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला संग मनीष मिश्रा ने लाभार्थियों को अन्न वितरित किया।
मनीष मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत उपलब्धियों की शुरुआत लेकर आई है। पांच अगस्त की तारीख बहुत महत्वपूर्ण बन गई है। आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हाकी में अपने गौरव को फिर से साबित करने की तरफ छलांग लगाई है। करीब चार दशक के बाद यह स्वर्णिम पल आया है। आज ही उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न महोत्सव कार्यक्रम हो रहा है।
Average Rating