आजमगढ़ ! उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( 2022) करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक बार फिर समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जनेश्रर मिश्र की जयंती पर यानि गुरुवार को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाली गई. इसी कड़ी में अतरौलिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले मुंडेरा गाँव के प्रधान प्रतिनिधि अतुल श्रीवास्तव भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साईकिल रैली निकालते हुए , साईकिल चलाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे .जहां पर स्थानीय विधायक डॉ० संग्राम यादव ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए ,इस बार के विधानसभा चुनाव में जुटकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील किया .
इस अवसर पर युवा सपा नेता और मुंडेरा गाँव के प्रधानप्रतिनिधि अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जब भाजपा सरकार सत्ता में नहीं थी,तो भाजपा के शीर्ष नेता महंगाई के लिए धरना प्रदर्शन करते थे, भाजपा नेता गले में आलू प्याज गोभी की माला पहन कर विरोध करते थे, गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा से लोकसभा तक धरना करते थे, आज लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, घरेलू गैस सिलेंडर दिन प्रतिदिन महंगा हो रहा है, सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. योगी और मोदी सरकार सिर्फ बैनर और पोस्टरों के जरिए अपनी वाहवाही कर रही है, यह साइकिल यात्रा ही परिवर्तन लाएगी, साइकिल यात्रा के माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया जाएगा कि वर्तमान सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है . इस मौके पर मो० आमिस , शादाब मलिक,विकास यादव, मेराज, जैनुल आबदीन सहित क्षेत्र के तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया .
Average Rating