Breaking News

बसपा के पीछे – पीछे चल रही हैं सभी पार्टियां , इसका क्या मतलब है ?

अलीगढ़ के प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जमकर सपा भाजपा पर निशाना साधा। बसपा प्रमुख मायावती के कार्यकाल की लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि उनके समय में भृष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हुआ करती थी। लोग आज भी बसपा प्रमुख मायावती के कार्यकाल की बातें करते हैं। अपने सांसद को अपने घर से जेल भिजवाने का काम मायावती ने किया है। साथ ही कहा कि देश भर में जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकार है वहाँ-वहाँ दलितों पर खूब उत्पीड़न किए गए हैं। ऐसा करने से इनको सुख का स्वाद मिलता है। लेकिन जब से यूपी में भाजपा की सरकार आई है तब से यूपी में ब्राह्मणों पर भी अत्याचार करने में कोई कमी नहीं की गई है। ब्राह्मणों को भाजपा ने बँधुआ मज़दूर समझा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस, सपा व भाजपा कुछ न कुछ कर रहे हैं या करने वाले हैं। ये सभी बसपा के पीछे-पीछे आ रहे हैं। इसका ये मतलब लगाया जा सकता है की ये सभी परेशान हो गए हैं। बसपा सर्वसमाज की राजनीति करती है। भाईचारा बनाने की राजनीति करते हैं। अपने पूरे भाषण में हमने भाईचारा बढ़ाने की बात की है। सब को एक साथ लेकर चलने की बात की है। लेकिन किसी एक दो जाती का उत्पीड़न हो रहा है तो उसके लिए हमने ये कहा है कि नहीं होना चाहिए। ये सरकार को स्वयं सोचना चाहिए लेकिन अगर नहीं सोच रही है तो हमें ये करना पड़ेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.