सपा व भाजपा दंगो वाली पार्टी, दोनों में गुप्त समझौता: सतीश चन्द्र मिश्र
कौंधियारा/प्रयागराज : बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। बसपा के शासनकाल में कानून का राज्य स्थापित था जबकि भाजपा व सपा दंगो वाली पार्टी है उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने विधानसभा बारा से बसपा प्रत्याशी विधायक डा. अजय कुमार के समर्थन में आयोजित कौंधियारा व्लाक में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद श्री मिश्र ने कहा कि बारा विधानसभा में जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी मे शैक्षिक योग्यता के मामले में डा. अजय न केवल सुयोग्य है अपितु ईमानदार भी है। बसपा राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्र ने कहा कि अभी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में जो चार चरणों के चुनाव में जो मतदान हुआ है वह एकतरफा बसपा के पक्ष में रहा है तथा 10 मार्च को मतगणना में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
श्री मिश्र ने कहा यूपी में भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से ब्राह्मण व दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि साढ़े सोलह वर्ष की खुशी दुबे पिछले 20 माह से जेल में है उसका कसूर सिर्फ इतना है कि वह ब्राह्मण परिवार की बेटी है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की बेटी रेणु शर्मा को कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार के मुखिया ने उसे जेल से निकलने नही दिया आखिर में उसकी मौत के बाद जेल से मृत शरीर ही बाहर आया। सतीश चंद्र मिश्र ने हाथरस की घटना ने पूरे विश्व मे यूपी की बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना हुई जिसमें एक दलित की बेटी को रेप के मर्डर किया गया। उन्होंने कहा यूपी में कानून का खुलेआम उलंघन हो रहा है। प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नही है। सरकारी आंकड़े के मुताविक उत्तर प्रदेश ने हर दो घण्टे में एक महिला के साथ रेप की घटनाएं घाट रही है इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा सपा सरकार 134 दंगे हुए। बीजेपी के शासन में भी दंगे हुए जबकि बसपा के शासन काल को प्रदेश की जनता ने अच्छी तरह से देखा है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने भाजपा, सपा व बसपा तीनो के शासन को देखा है सपा और भाजपा अपराधियों के साथ दोहरा मापदंड अपनाते है जबकि बसपा के शासन में संविधान में दिए प्राविधान के अनुसार कार्यवाही की जाती है। बसपा मुखिया बहन जी ने अपने ही सांसद को कानून तोड़ने के आरोप में जेल भेजवाया था जबकि भाजपा व सपा के लोग अपने दल के बचाव में रहते है। उन्होंने कहा मुलायम सिंह यादव व आरएसएस के प्रमुख से रिश्ते अब तो जग जाहिर है।श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश की जनता 2007 के बसपा शासन को फिर से लाना चाहती है क्योंकि बसपा के शासनकाल सर्व समाज के लिए स्वर्णिम काल रहा है। सभा को पूर्व मंत्री नकुल दुबे व प्रत्याशी डॉक्टर अजय ने भी सम्बोधित किया। मंच पर उपस्थित मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉक्टर अशोक गौतम के अलावा गुलाब चमार, अभिषेक गौतम, हरिश्चंद्र कुरील, राजेश पासी, मनोज कुशवाहा, समरजीत चौधरी, जगदम्बा कुशवाहा, दिवाकर कोल, राहुल कोटार्य, महमूद आदि लोगो ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
रिपोर्टर : मोसिम खान, परवेज आलम
Average Rating