बारा/प्रयागराज : बारा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा लोहगरा दक्षिणी पहाड़ में जहां पर लगभग 200 लोग कई वर्षों से रह रहे हैं। वहां के लोगों का कहना है कि 75 साल हो गया देश आजाद हुए, लेकिन आज तक यहां कोई सुविधा नहीं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि ना आवास ना शौचालय ना बिजली ना रोड़ कोई सुविधा नहीं मिली है।
विधानसभा में दस वर्ष से एक ही विधायक हैं। वह पहले सपा से विधायक बने, लेकिन फिर भाजपा से बने लेकिन कभी कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए इस बार हम लोग 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि आज तक हम लोगों को किसी सरकार के द्वारा सुविधा नहीं मिली है। एक तरफ सरकार गरीबों की मदद करने का आश्वासन देती है लेकिन यहां के गरीबों को आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है। इसलिए हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर ग्राम सभा के बृजभान बिंद मंगला प्रसाद बिंद मिठाई लाल बिंद राम कैलाश बिंद राकेश कुमार बिंद मूलचंद बिंद हौसला प्रसाद बिंद लगभग सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
संवाददाता : परवेज आलम / राजेश चतुर्वेदी
Average Rating