आजमगढ़ : शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस की अध्यक्षता में 73 वां गणतंत्र दिवस झंडारोहण कर मनाया गया और राष्ट्रगान गाया गया सभी ने तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान निर्माताओं को याद किया गया श्री नजम ने कहा कि 26 जनवरी हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है इसी दिन भारत मे संविधान लागू किया गया था आजादी के संघर्ष में और राष्ट्रीय निर्माण में हमारे नेताओं ने जो योगदान दिया है वह अभूतपूर्व है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता आज देश में उन लोगों का कब्जा है जो देश की आजादी में कभी शामिल नहीं हुए और हमारे नेताओं द्वारा देश के निर्माण मे जो संस्थाएं बनाई गई थी उसे नेस्तनाबूद करते चले जा रहे हैं देश में अराजकता का माहौल है रोजगार खत्म हो चुके हैं युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं आवाज उठाने पर युवाओं पर लाठियां चलाई जा रही हैं जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते इसका हमें मुंहतोड़ जवाब देना होगा! बरकतुल्लाह बेग अध्यक्ष शहर अल्पसंख्यक विभाग ने कहां की हम भारत के लोग एक साथ रहे हैं एक दूसरे के सुख दुख में खड़े हुए वर्तमान सरकार हमें आपस में लड़ा कर अलग करने पर तुली हुई है हम ऐसे नेताओं की बातों का जब मुंहतोड़ जवाब देने लगेंगे तो यह मैं अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे! शहर सचिव रियाजुल हसन ने कहा कि आज जो लोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने नाखून भी नहीं कटवाए थे यह नए भारत की बात करते हैं इनका नया भारत ऐसा है जहां रोजगार नहीं है जहा नोकरिया नहीं है जहां सुरक्षा नहीं है जहां व्यापार ठप है देश में अराजकता का माहौल है हमें ऐसे पाखंडीयों से बच कर रहना चाहिए और देश के निर्माण में जिन लोगों का सही में योगदान है वह हमारी पार्टी का योगदान है और जनता को हमारी पार्टी के योगदान को याद रखना चाहिए कांग्रेस पार्टी देश को कभी बर्बाद होते नहीं देख सकती क्योंकि हमने इसे अपने खून से सीचा है हम इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे जिला मीडिया मीडिया कोऑर्डिनेटर जावेद अहमद ने कहा की वर्तमान सरकार देश में सांप्रदायिक जहर घोल रही है जो देश के लिए खतरा है हमें आपस में मिलकर रहना चाहिए और इन फासिस्ट ताकतों को उखाड़ फेंकना चाहिए कार्यक्रम में मेराज कुरेशी गोविंद शर्मा, बेलाल अहमद, सोनू प्रजापति, मोहम्मद अफजल, अल्ताफरजा,नसर,ओसामा,सलीम,मोहम्
Average Rating