Breaking News

सपा ने पांच विधानसभाओं के घोषित किए प्रत्याशी

0 0

तीन विधानसभाओं में पुराने चेहरों पर फिर लगाया दांव, अयाह-शाह से राज्यसभा सांसद, हुसैनगंज में कांग्रेस छोड़ आई ऊषा को मिला टिकट
फतेहपुर :- आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। टिकट वितरण में फिसड्डी चल रही समाजवादी पार्टी ने आज देर शाम जिले की पांच विधानसभाओं में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का मजा चख चुके तीन प्रत्याशियों पर दोबारा दांव लगाया है जबकि अयाह-शाह से राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद व हुसैनगंज विधानसभा में कांग्रेस का पंजा छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवारी करने वाली ऊषा मौर्या को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अब सिर्फ खागा (सु.) विधानसभा पर प्रत्याशी चयन होना बाकी है।
समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी सूची में 238 जहानाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं 2017 का चुनाव हार चुके मदन गोपाल वर्मा, 239 बिंदकी विधानसभा से वर्ष 2017 में चुनाव हार चुके पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता उर्फ दयालु, 240 सदर विधानसभा से भी वर्ष 2017 का चुनाव हार चुके पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश लोधी पर दांव लगाया है। वहीं 241 अयाह-शाह विधानसभा से पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद व 242 हुसैनगंज विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल होने वाली ऊषा मौर्या को टिकट दिया है। बताते चलें कि ऊषा मौर्या ने वर्ष 2017 में कांग्रेस के टिकट पर इसी विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब सिर्फ 243 खागा सु. विधानसभा से टिकट फाइनल होना बाकी है। टिकट की सूची जारी होते ही राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर टिकट पाने वाले प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा। कांग्रेस ही एक ऐसा दल है जिसने सिर्फ हुसैनगंज विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। शेष सभी विधानसभाओं में अब तक टिकट फाइनल न करने से स्थिति साफ नही हो पा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.